>
17th लोकसभा चुनाव 2019 - लोकसभा चुनाव 2019 के परिपेक्ष में यदि भारत की लग्न पत्रिका की हम बात करते हैं वृषभ लग्न की पत्रिका और कर्क राषि बनती हैं। इस समय यदि हम गोचर के ऊपर दृष्टि डाले तो एक बात साफ़ नज़र आ रही हैं इस समय लग्नेश शुक्र की स्तिथि अपने उच्च मीन राशि में बनी हुई हैं। चन्द्रमा प्राक्रमेश हो कर के प्राक्रम स्थान में ही हैं यदि हम भारत के सत्तरवें लोक सभा चुनावो (17th Lok Sabha Election 2019) को गहरी नज़रो से देखे तो एक बात सामने आ रही हैं की भारतीय जनमानस खास कर के युवा शक्ति में भारी जोश और उत्साह रहेगा।
10 September 2015 से 9 September 2025 तक चलने वाली चंद्र दशा का प्रभाव बहुत सकारात्मक हैं। एक बात तो साफ़ नज़र आ रही हैं की इस बीच केंद्र में रहने वाली कोई भी सरकार मज़बूत बहुमत वाली ही होगी। हाँ एक बात ज़रूर हैं की ये दस साल कुल मिला कर के कुछ अच्छे बुरे प्रभाव वाले तो रहेंगे लेकिन अंतिम निचोड़ यह हैं की ये दस साल भारत को विशवापटल में बहुत उच्च स्थान प्राप्त होगा इसका मुख्या कारण प्राक्रम में पंचग्रही योग का होना हैं।
निश्चित रूप से इस समय भारत का प्रधानमंत्री ऐसा व्यक्ति होने की सम्भावनाये हैं जो अपने आप में धार्मिक आचरण वाला, सकारात्मक ऊर्जा से पूर्ण और बहुआयामी प्रतिभा संपन्न वाला व्यक्ति होगा।
100% Chance to see Narendra Modi as a Prime Minister of India in 2019
यदि हम ज्योतिष शास्त्र से लोकसभा चुनाव 2019 की बात करे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्रिका का अध्यन करेंगे जोकि वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राषि की ही बन रही हैं। नरेंद्र मोदी की पत्रिका के अनुसार इस समय उनका लग्नेश वृषभ राषि में, पंचमेश लग्न मे, एवं सप्तमेश पाँचवे स्थान में हैं।
चंद्र मंगल का शुभ योग बना हुआ हैं। साथ ही कालचक्र की दशाओं में लाभ भाव की दशा हैं। इसका सीधा सा यही अर्थ जाता हैं की उनके सामने बाधाएं तो बहुत रहेगी पर उनकी एकाग्रक्ता और कर्त्तव्य निष्ठता उन्हें उनके मुकाम तक ले कर जाएगी। विरोधियो की तरफ से भी पूरी कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रोकने की होगी। 2019 लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से ही NDA के पक्ष में जाता हुआ नज़र आ रहा हैं ऐसी सम्भावना हैं, और निश्चित रूप से ही इसके ध्वजवाहक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ही होने वाले हैं। इस आंकलन से हमे ये तो समज आ रहा हैं की मोदी में दम तो हैं। #ModiMeinHaiDum
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महाराष्ट्र और पूरे भारत में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।...
गुरु रविदास जयंती एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सामाजिक पर्व है। गुरु रविदास जी ने समाज को समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था।...
गुरु गोविंद सिंह जी, जो सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे। हर साल गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।...
1950 में भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने भारत सरकार अधिनियम (1935) की जगह ली और भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया।...