>

Mercury Transit 2020 - राशिनुसार जाने बुध गोचर के होने वाले प्रभाव

Mercury Transit 2020 - मकर से कुंभ राशि में बुध गोचर, जानिये किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

पौराणिक कथाओं में इस तरीके का जिक्र किया गया है कि बुध ग्रह को देवताओं का ग्रह बताया गया है। बुध ग्रह हमेशा से ही देवताओं के संदेश लेकर एक जगह से दूसरी जगह पर भ्रमण करते रहे हैं। बुध ग्रह का संबंध देवताओं से काफी अधिक होने की वजह से ही इस ग्रह को काफी पवित्र माना गया है। बुध ग्रह 2020 के अंदर जनवरी महीने में 31 तारीख को मकर राशि से कुंभ राशि में परिवर्तन करने वाले हैं। बुध ग्रह का कुंभ राशि में जाना इस बार कुछ राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है तो कुछ राशियों को सचेत रहने की आवश्यकता है। एस्ट्रोस्वामीजी के ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस बार बुध राशि का मकर से कुंभ में आना अधिकतर राशियों के लिए अच्छे संकेत हैं। व्यापार के लिए यह परिवर्तन बहुत अधिक शुभ फल देने वाला है लेकिन वह इस महीने से राजनीति में कुछ उठापटक भी शुरू होने वाली है, खासकर राजनीतिक गलियारों में यह बुध का कुंभ राशि में आना कुछ लोगों को तकलीफ देने वाला है और राजनीतिक गलियारों में भारी उठापटक देखने को मिलने वाली है।
 तो आइए जानते हैं कि मकर से कुंभ राशि में जब बुध का परिवर्तन (Mercury Transit 2020) होगा तो यह परिवर्तन किस तरीके से राशियों को फल देता हुआ नज़र आएगा।

मेष

मकर राशि से कुंभ राशि में बुध का गोचर (budh gochar), मेष राशि वालों के लिए उम्मीदों को पूरा करने वाला बोला जा सकता है। असल में आपको वह चीजें भी मिलने वाली हैं जिनकी उम्मीद आप छोड़ चुके हैं। अच्छा होगा कि आप किसी से भी अपनी फीलिंग्स शेयर ना करें। आपको किसी भी तरह की बहस से बचना होगा। परिवर्तन अच्छा है बस आप ध्यान दें कि अपने खर्चों पर रोक लगायें। बुध ग्रह आपके व्यापार में लाभ देता हुआ नजर आएगा आपको नई गाड़ी और नई नौकरी प्राप्त हो सकती है यह परिवर्तन आपके लिए विशेष लाभदायक परिवर्तन साबित होगा।

वृष

मकर राशि से कुंभ राशि में बुध का परिवर्तन आपके लिए परीक्षा का परिवर्तन है। आप जिस तरह के हंसमुख और जिंदादिल इन्सान हैं तो अब आपको अपनी जिंदादिली की परीक्षा देनी होगी। निजी जीवन और व्यावसायिक जीवन दोनों ही जगह आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और यही वह घड़ी होगी जब आपको यह साबित करना है कि आप वाकई एक परिपक्व इन्सान बन चुके हैं। बुध का कुंभ राशि में आना इस बार आपके लिए कुछ अच्छे फल भी लेकर आएगा जैसे कि आप की विदेश यात्रा के सामने आ रही सभी रुकावटें खत्म हो सकती हैं और आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

मिथुन

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना मिथुन राशि के लिए काफी अच्छा फलदायक साबित होगा। अगर इस परिवर्तन का सबसे अच्छा फल किसी राशि पर पड़ने वाला है तो वह राशि मिथुन राशि है। मिथुन राशि को रुका हुआ धन प्राप्त होगा, परिवार में लंबे समय से चला आ रहा क्लेश दूर होगा और आपकी इज्जत बढ़ती जाएगी। व्यापार में आप को विशेष लाभ प्राप्त होगा और आपके सामने जो भी रुकावटें आ रही थी वह सभी रुकावटें खत्म हो जाएंगी। आपको नई नौकरी प्राप्त हो सकती है और आपको विदेश जाना पड़ सकता है।

कर्क

बुध राशि का यह परिवर्तन कर्क राशि वालों के लिए भी शुभ फल देने वाला रहेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य की पिछले काफी समय से तबीयत खराब चल रही है तो उसकी तबीयत में सुधार होगा। आप के फिजूल खर्चे कम होते हुए नजर आएंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती हुई नजर आएगी। यदि कर्क राशि वाले राजनीतिक क्षेत्र में तो आपको इस परिवर्तन के चलते सफलता प्राप्त होती हुई नजर आ सकती है। व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होगा और कार्यक्षेत्र में आपकी  प्रशंसा होती हुई नजर आएगी।

सिंह

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना परिवार के साथ बातचीत और उनकी सेवा में बीतने वाला है। एक अच्छा इन्सान वह है जो अपने परिवार और व्यवसायिक जीवन में अच्छी तरह से तालमेल बैठा लेता है। आपको ऐसा लगता है कि आप अगर घर देखते हैं तो काम अधूरा रह जाता है और व्यापार करें तो घर से दूर रहना ही होगा। इसलिए आज आप खुद को नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार करें। जो लोग पिछले कुछ दिनों से नये वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो उनको अब कार्यवाही शुरू कर देनी चाहिए।  यह परिवर्तन आपके जीवन में एक अच्छा काम करेगा कि आपको कुछ पुराने मित्रों से मिलना हो सकता है और यह मित्र आपकी मदद कर सकते हैं।

कन्या

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना कार्य की भागदौड़ में बीतने वाला रहेगा। आज आपको एक सलाह है कि आप जिस गति से भाग रहे हैं उसको संतुलन में लायें। आप अपनी क्षमताओं को बढ़ाना नहीं चाहते हैं बस खुद पर अधिक दवाब डालकर तेज भागकर मंजिल प्राप्त करना चाह रहे हैं। आप परिश्रम कर रहे हैं यह एक अच्छी बात है और कटु सत्य यह है कि आपको कुछ और दिन मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा, बस आप निराश ना हों। यह परिवर्तन आपके जीवन में कुछ अच्छे फल बिल आएगा आपको परिवार की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त होगा और आप व्यापार करना शुरू कर सकते हैं।

तुला

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना आपका मान-सम्मान बढ़ाता हुआ नजर आएगा, आपको परिवार में सभी इज़्ज़त की निगाह से देखेंगे और आपकी बात को सुनते हुए नजर आएंगे। जमीन से जुड़ा हुआ कोई मामला हल होता हुआ नजर आ सकता है। यदि आपने घर लेने के लिए कहीं पर पैसा लगा रखा है और वह पैसा अटका हुआ है तो आपके सामने यह समस्या हल होती हुई नजर आ सकती हैं। बुद्ध का यह परिवर्तन आपके जीवन में चारों तरफ हरियाली लेकर आने वाला है। काम को लेकर सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

वृश्चिक

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना आपके लिए सही साबित होगा।  कार्यक्षेत्र में आपकी यह देखेंगे कि दूसरे लोग आपकी काफी मदद कर रहे हैं पदोन्नति होने के पूरे पूरे मौके आपको प्राप्त होंगे और इन मौकों का आपको फायदा उठाना है आपका आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आएगा और आपको व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है।  स्वास्थ को लेकर आपको सचेत रहने की आवश्यकता है सांस से संबंधित और पेट से जुड़ी हुई बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं।

धनु

बुध ग्रह (mercury transit 2020) का मकर राशि से कुंभ में आना आपके लिए इतना व्यस्तता में गुजरने वाला है कि आपको खुद ऐसा लगेगा कि आप जीवन नीरस हो गया है। सुबह से शाम तक आप आज खुद को अपनों से दूर पाने वाले हैं। यह बात अच्छी है कि आप अब अधिक काम कर रहे हैं लेकिन याद रखें कि जीवन सिर्फ और सिर्फ कार्य के लिए नहीं बना है। जीवन के सही उद्देश्य को तलाशने की कोशिश भी आप करें। बुध का यह परिवर्तन आपके जीवन में पैसों को लेकर तो आएगा लेकिन पैसों से जीवन नहीं चलता है यह बात आपको इसी परिवर्तन के समय में समझ आ जाएगी।

मकर

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना आपको ईश्वर के करीब ले आएगा आप आध्यात्मिक रूप से इस बार खुद को अच्छा और काफी बढ़ा हुआ महसूस करेंगे। ईश्वर के अधिक निकट पहुंच कर आपको अच्छा लगेगा। व्यापार और काम की बात करें तो बुध का यह परिवर्तन आपके जीवन में नया काम और नया व्यापार लेकर आ सकता है। आप कुछ नया शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में जाकर आपको लाभदायक हो पहले दे सकता है। नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभ

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना कई सारे नये कार्य लाने वाला है। जो लोग अपना व्यापार करते हैं उनको अपने बैंक खातों पर फिर से एक बार निगाह डालनी चाहिए। आपका बैंक खाता क्या बोल रहा है इसको जानें। नया काम करने से पहले आपको दूर की सोचनी चाहिए। साथ ही साथ जो लोग ऑफिस में हैं उनको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। परिवार के लोगों को आपको पूरा साथ मिलने वाला है। बुध गोचर 2020 (budh gochar 2020) आपके लिए यात्रा का संकेत दे रहा है आप परिवार के साथ कहीं पर छुट्टियां बिता नहीं जा सकते हैं।

मीन

बुध ग्रह का मकर राशि से कुंभ में आना मीन राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा। मीन राशि वाले नई जगह पर रहना शुरू कर सकते हैं और नई जगह पर आपको नए अवसर प्राप्त होंगे और आप जो काम कर रहे थे उसमें जो भी रुकावटें आ रही थी वह रुकावटें खत्म हो जाएंगी और आप नई गति और नई दिशा में आगे बढ़ते हुए नजर आएंगे। बुध का परिवर्तन आपके जीवन में जैसे कि बहार लेकर आने वाला है। आपके पास देवताओं के नए संदेश प्राप्त होंगे और आप महसूस करेंगे कि जैसे देवता खुद आपका साथ दे रहे हैं। बुध का यह परिवर्तन आपके जीवन में पैसा और सुख दोनों चीजें लेकर आएगा।

परामर्श करे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यो से और जाने बुध गोचर का सम्पूर्ण प्रभाव आपकी राशि अनुसार। 


Recently Added Articles
त्रैलंग स्वामी जयंती
त्रैलंग स्वामी जयंती

त्रैलंग स्वामी जीवन में, साधना और शिक्षाओं का हर पहलू हम सभी को आत्मा और परमात्मा के रहस्यों को समझने की प्रेरणा देता है। हर साल यह त्रैलंग स्वामी जयं...

स्वामी विवेकानंद जयंती
स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वामी विवेकानंद जयंती हम हर साल 12 जनवरी को मनाते है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षाओं और उनके प्रेरणादायक विचारों को स्मरण को दसराता है ...

गुरु गोबिंद सिंह जयंती
गुरु गोबिंद सिंह जयंती

गुरु गोविंद सिंह जी, जो सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे। हर साल गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।...