>
शनि (Shani) कई बार आपको अपना शत्रु नजर आता होगा और शनि ग्रह के कारण आपको अक्सर परेशान रहते हुए भी नजर आते होंगे। शनि ग्रह को लेकर कई तरीके की बातें की गई हैं और लोगों को बहुत अधिक डराया गया है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शनि हमेशा से ही आपके शत्रु रहे है। शनि अगर दोस्त बन जाए तो व्यक्ति को हर तरीके की मुसीबत से पार लगा सकते है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपका भी शनि खराब है और शनिवार के दिन आपके काम खराब हो जाते हैं या फिर आप शनि ग्रह दोष से पीड़ित हैं तो आपको वह कौन से 3 (तीन) उपाय करने चाहिए जिसकी मदद से आप आसानी से शनि ग्रह दोष से मुक्त हो सकते हैं।
शास्त्रों में ऐसा लिखा हुआ है कि जो भी जातक अपने जीवन में भगवान हनुमान की पूजा करेगा और भगवान हनुमान को प्रसन्न कर लेगा उसके जीवन के ऊपर कभी भी शनि का साया नहीं आ पायेगा। अगर आपको शनि बहुत अधिक परेशान कर रहा है और आप शनि ग्रह दोष से पीड़ित हैं तो आपको शनिवार के दिन कम से कम 7 बार सुबह से शाम के बीच में हनुमान चालीसा का जाप कर लेना चाहिए। नियमित हनुमान चालीसा का जाप करने वाले व्यक्ति को कभी भी शनि परेशान नहीं कर सकता है। इसलिए आप अगर शनि को प्रसन्न नहीं कर पा रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द भगवान हनुमान को खुश करना चाहिए यदि भगवान हनुमान एक बार प्रसन्न हो गए तो आपके सभी तरीके के दोष मुक्त हो जाएंगे।
शनिवार के दिन यदि आप नियमित रूप से पीपल के पेड़ के नीचे शाम को दिया जलाते हैं तो इससे भी शनिदेव आपके ऊपर कृपा करते हुए नजर आ सकते हैं। मात्र एक दीये से ही शनिदेव लगातार आपके ऊपर अपनी कृपा बरसाना शुरू कर देंगे और धीमे-धीमे आपको नजर आने लगेगा कि आपकी सभी तरीके की समस्याएं खत्म होती जा रही हैं। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे जाएं और इनका एक दीया जलाएं और हाथ जोड़कर विनती करें कि हे शनिदेव आपसे जो भी गलतियां हुई हैं उनको माफ करें और आगे इनके जीवन को दुख और तकलीफ से मुक्त बनाने में अपना आशीर्वाद प्रदान करें। धीमे-धीमे आपको नजर आएगा कि आपके जीवन से सभी तरीके के शनि दोष खत्म होते हुए दिख रहे हैं।
शनिवार के दिन यदि आप किसी काले कुत्ते को भोजन कराते हैं तो इससे भी आपके सभी तरीके के शनि ग्रह दोष खत्म होते हुए नजर आ सकते हैं। आप को नियमित रूप से यह काम करना है और इस काम के लिए आपको किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं बरतनी है। आप शनिवार के दिन सुबह सुबह कुत्ते को अपने हाथ से खाना खिलाएं और याद रखें कि कुत्ते का रंग काला होना चाहिए। कोशिश करें कि यह कुत्ता घर का पालतू कुत्ता ना हो अगर आप किसी बाहर अनजान कुत्ते को खाना खिलाते हैं तो इसे जल्द से जल्द आपके शनि ग्रह दोष मुक्त होते हुए नजर आएंगे। कही आपकी कुंडली शनि ग्रह दोष से पीड़ित तो नहीं? अभी परामर्श करे भारत के जाने-माने ज्योतिषियों से।
यह भी पढ़े:
शनिवार व्रत के बारे में पूरी जानकारी और विधि
गुरु गोविंद सिंह जी, जो सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे। हर साल गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।...
स्वामी विवेकानंद जयंती हम हर साल 12 जनवरी को मनाते है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षाओं और उनके प्रेरणादायक विचारों को स्मरण को दसराता है ...
त्रैलंग स्वामी जीवन में, साधना और शिक्षाओं का हर पहलू हम सभी को आत्मा और परमात्मा के रहस्यों को समझने की प्रेरणा देता है। हर साल यह त्रैलंग स्वामी जयं...