>
सास-बहू का झगड़ा घर घर की कहानी है और हर घर में सास-बहू के झगड़े होते हुए नजर आएंगे। कई घरों में सास-बहू के झगड़े काफी दुखदाई और दर्दनाक हो जाते हैं और बात हाथ से निकल जाती है। वास्तु में भी सास-बहू के झगड़े का जिक्र किया गया है और वास्तु में कई तरीके के ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से सास बहू के झगड़े घर से खत्म हो सकते हैं।
तो आइए आज हम आपको वास्तु टिप्स के कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिनकी मदद से बड़ी ही आसानी से घर के अंदर सास-बहू के झगड़े खत्म होते हुए नजर आ सकते हैं।
वास्तु के अनुसार यदि आप अपने घर के अंदर चंदन के पदार्थ से बनी मूर्ति रखते हैं और यह मूर्ति ऐसी जगह रखते हैं जहां पर हमेशा सभी की नजर रहती है या फिर बड़ी ही आसानी से यह मूर्ति सभी को नजर आती है तो सास-बहू बल्कि सभी तरीके के झगड़े खत्म होते हुए नजर आ सकते हैं। वास्तु में इस बात का जिक्र किया गया है कि यदि चंदन से बनी हुई कोई भी मूर्ति और खासकर अगर यह मूर्ति भगवान की है तो उस मूर्ति को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर सास और बहू दोनों ही बैठी रहती हैं तो इसके ऊपर नजर पड़ने से सास-बहू के झगड़े खत्म होते हुए नजर आ सकते हैं।
अगर आप किचन में किसी भी तरीके की चीज के साथ काले रंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो निश्चित रूप से इस काले रंग की वजह से सास और बहू के झगड़े आपको बिगड़ते हुए नजर आ सकते हैं। सास और बहू दोनों ही अपना अधिकतर समय किचन में बिताती हैं इसलिए यदि आपने किचन के अंदर किसी भी रंग के लिए काले रंग का इस्तेमाल किया है तो निश्चित रूप से आप देखेंगे कि आपके घर में सास-बहू के झगड़े काफी ज्यादा हो रहे हैं किचन के अंदर काले रंग का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
सास और बहू के झगड़े यदि आपके घर में लगातार और भी ज्यादा बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं तो आपको बता दें कि वास्तु टिप्स के अनुसार घर के अंदर लाल रंग के फ्रेम के अंदर सास और बहू दोनों की एक साथ फोटो लगाएं। इस फोटो को लगाने के बाद आप पाएंगे कि आपके घर में सास और बहू के झगड़े लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं यह बहुत ही छोटा सा उपाय है लेकिन इसको काफी कारगर बताया गया है।
उत्तर पूर्व की दिशा में यदि आप घर के अंदर कूड़ा रखते हैं या फिर कूड़ा दान रखते हैं तो निश्चित रूप से आप पाएंगे कि आपके घर में सास और बहू के बीच में संबंध काफी खराब हो रहे हैं इसलिए उत्तर पूर्व की दिशा में आप ना तो पूरा रखें और ना ही कूड़ेदान का इस्तेमाल इस दिशा में करें।
अक्सर यह भी देखा गया हैं की जितना घर व्यवस्थित होता हैं उस घर में झगड़े भी कम देखने को मिलते हैं। घर का रंग रोगन और सजावट घर में हो रहे झगड़ो को कम करती हैं। वास्तु ज्योतिष की अनुसार यदि सास और बहु को सोमवार के दिन सफ़ेद धागे में चाँदी का चंद्रमा पहनाया जाये तो लगातार हो रहे सास बहु के झगड़ो में कमी आने पे शत प्रतिशत संभावनाएं होती हैं।
वास्तु ज्योतिष के अनुसार घर में उत्पन्न हो रही नेगेटिविटी को पहाड़ी नमक या मोटा दाने दार नमक को एक कटोरी में रख कर स्नान घर में रखें और दो से ढाई महीने के बाद उसको पानी में विसर्जित करे। ऐसा करने पर घर की सभी प्रकार की नेगेटिविटी दूर हो जाती हैं और घर में खुशहाली का आगमन हो जाता हैं।
यह आसान से उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के अंदर सास और बहू के झगड़े को खत्म कर सकते हैं वास्तु के अनुसार यह उपाय काफी कारगर उपाय बताए गए हैं।
परामर्श करें भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से और जीवन में आ रही परेशानियों से पाये छुटकारा!
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महाराष्ट्र और पूरे भारत में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।...
गुरु रविदास जयंती एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सामाजिक पर्व है। गुरु रविदास जी ने समाज को समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था।...
गुरु गोविंद सिंह जी, जो सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे। हर साल गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।...
1950 में भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने भारत सरकार अधिनियम (1935) की जगह ली और भारत को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया।...