>

वर्कप्लेस में तरक्की के लिए इन वास्तु उपायों का करें पालन

लगातार तरक्की के लिए कार्यक्षेत्र या वर्कप्लेस पर इन वास्तु उपायों का करें पालन

वर्कप्लेस यानी कि कार्यक्षेत्र को काफी महत्वपूर्ण माना गया है, जिस स्थान पर बैठकर आप कार्य करते हैं वहां पर किस तरीके की एनर्जी यानी कि उर्जा मौजूद है यह आपके काम और आपकी तरक्की को काफी हद तक प्रभावित करती है । यदि आप एक नेगेटिव यानी कि नकारात्मक क्षेत्र में बैठकर काम कर रहे हैं तो इससे आपके काम में कभी भी तरक्की नहीं होगी और आप बेहद अधिक मेहनत करने के बाद भी घाटे में जाते हुए नजर आ सकते हैं।

वर्कप्लेस छोटा है या बड़ा है इससे कार्य की तरक्की को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है बल्कि आपके वर्कप्लेस यानी कि कार्यक्षेत्र के अंदर किन वास्तु उपायों का पालन किया गया है यह आपके काम और आपकी तरक्की को प्रभावित करते हैं । आइए जानते हैं कि कार्य क्षेत्र में किन वास्तु उपायों का पालन करने से आप निरंतर तरक्की करते हुए नजर आ सकते हैं।

वर्कप्लेस पर मंदिर की जगह

पूजा के स्थान पर यदि आपने अपने मुख्य के सामने एक छोटा सा मंदिर या फिर अपने इष्ट देव की कोई तस्वीर लगा रखी है तो इससे आपके कार्य में निश्चित रूप से तरक्की होती हुई नजर आएगी और आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियां कभी भी हावी नहीं हो सकती हैं। ऐसे व्यक्ति जो अपने कार्य क्षेत्र में मुख्य सामने मंदिर या फिर अपने इष्ट देव को रखते हैं। निश्चित रूप से वह दूसरे लोगों से अधिक तरक्की करते हुए नजर आते हैं। तो अपने कार्यक्षेत्र यानी कि वर्कप्लेस के ऊपर आप अपने मुख्य सामने अपने इष्ट देव या मंदिर को जरूर रखें।

वर्कप्लेस पर कुर्सी की हो यह दिशा

आपकी कुर्सी का मुंह किस तरफ है यह भी आपके कार्य और आपकी ऊर्जा को काफी हद तक प्रभावित करता है। आप कोशिश करें कि कुर्सी का मुंह यानी कि आप जब कुर्सी के ऊपर बैठे तो आपका मुंह पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ रहे पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ अगर आपका मुंह होगा तो आपको काम में तरक्की प्राप्त होती हुई नजर आएगी। आप पूर्व-उत्तर में मुंह नहीं रख पा रहे हैं तो कोशिश करें कि पश्चिम की तरफ कुर्सी का मुंह रखें लेकिन भूल कर भी आप अपनी कुर्सी का मुंह दक्षिण की तरफ ना रखें।

वर्कप्लेस पर अलमारी की दिशा

ऑफिस या कार्यालय में अगर आप कुछ पैसे रखते हैं या फिर किसी अलमारी का प्रयोग कर रहे हैं जिसके अंदर आपके ऑफिस के काफी जरूरी कागजात होते हैं तो कोशिश करें कि इस अलमीरा का मुंह जब भी खुले तो वह उत्तर की तरफ खुले। आप किसी अन्य दिशा का प्रयोग कर रहे हैं तो यह आपके काम को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है।

कौन सी वास्तु टिप्स आपके वर्कप्लेस की लिए होगी उपयोगी, अभी जानिए हमारे प्रसिद्ध ज्योतिषियों से! 


Recently Added Articles
स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती भारतीय समाज के एक महान समाज सुधारक और वैदिक धर्म के पुनर्जागरणकर्ता को श्रद्धांजलि देने का अवसर है।...

सुभाष चंद्र बोस जयंती
सुभाष चंद्र बोस जयंती

सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक इलाके में हुआ था। उनके पिता जानकीनाथ बोस प्रसिद्ध वकील थे, और उनकी माता प्रभावती धर्मपरायण महिल...

गुरु रविदास जयंती
गुरु रविदास जयंती

गुरु रविदास जयंती एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सामाजिक पर्व है। गुरु रविदास जी ने समाज को समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था।...

स्वामी विवेकानंद जयंती
स्वामी विवेकानंद जयंती

स्वामी विवेकानंद जयंती हम हर साल 12 जनवरी को मनाते है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षाओं और उनके प्रेरणादायक विचारों को स्मरण को दसराता है ...