>

विश्वकप 2019 फाइनल मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी

विश्वकप 2019 फाइनल मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी

साल 2019 का विश्व कप फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में रहने वाला है। न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल के अंदर हरा दिया और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। विश्व कप की शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप 2019 को जीतने की प्रबल दावेदार बताई जा रही थी लेकिन अब फाइनल की तस्वीर बदल चुकी है।

14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में विश्व कप 2019 का फाइनल मैच होने वाला है। इस मैच में अभी तक इंग्लैंड के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। इंग्लैंड की टीम में जिस तरीके के ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं तो निश्चित रूप से न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड को हराना मुश्किल होगा। इंग्लैंड की टीम में ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरेस्टो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ मध्यक्रम में इंग्लैंड के पास इस तरीके के बल्लेबाज मौजूद है जो कि मैच में 350 रनों तक का स्कोर बनाते हुए नजर आ सकते हैं।

फाइनल मैच में वैसे न्यूजीलैंड को भी कमजोर नहीं आंकना चाहिए। न्यूजीलैंड की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन टीम की सबसे बड़ी ताकत टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं। केन विलियमसन ने अभी तक अकेले अपने दम पर न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचा दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो केन विलियमसन ही हैं।

विश्वकप 2019 - इंग्लैंड की संभावित टीम

ओएन मोर्गन(कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 

विश्वकप 2019 फाइनल मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी

If England bats first 

First Innings score predictionEngland will score above 300

Result prediction: England will win the match by 40-50 runs 

If New Zealand bats first

First Innings score prediction: New Zealand will score above 250 

Result prediction: England will win the match by 5 wickets

विश्वकप 2019 - न्यूजीलैंड की संभावित टीम

मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम (विकेट कीपर), लॉकी फर्गुसन, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी। 

विश्वकप 2019 फाइनल मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी 

एस्ट्रोस्वामी जी के ज्योतिषाचार्य का मानना है कि मैच निश्चित रूप से दोनों ही टीमों के लिए एक मुश्किल मैच होने वाला है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन के सितारे ज्यादा अच्छे नजर आ रहे हैं। ओएन मोर्गन की कुंडली पर नजर डाले तो इनकी कुंडली में मंगल जो कि खेल से संबंध रखता है वह ज्यादा बेहतर स्थिति में है जबकि वहीं दूसरी तरफ केन विलियमसन की कुंडली में मंगल कमजोर नजर आ रहा है।

जानिए विश्वकप 2019 फाइनल मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी भारत के जाने माने ज्योतिषियों द्वारा।  अभी बात करे

विश्वकप 2019 फाइनल दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है। बारिश की संभावना दिख रही है। 14 जुलाई के अगर पंचांग पर नजर डालें तो शुक्र अभी मंगल से आगे हैं और अगर शुक्र आगे मंगल पीछे रहता है तो मौसम की तरफ से बाधा आती हुई नजर आती है।

मैच के जीतने के चांस की बात करें तो इंग्लैंड के यह में जीतने के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के मैच जीतने की उम्मीद 60 प्रतिशत तक है और 40 प्रतिशत तक मैच न्यूजीलैंड जीत सकती है।

न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो यह 40 प्रतिशत जो चांस हम बता रहे हैं वह रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट के ऊपर निर्भर रहने वाले हैं। 14 जुलाई को रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट के ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद दिख रही है इन दोनों की कुंडली में ही बृहस्पति ज्यादा ताकतवर नजर आ रहा है और भगवान सूर्य के आशीर्वाद से यह दोनों ही खिलाड़ी मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर यह दोनों अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जीत के आंकड़े एकदम पलट सकते हैं।

अंग्रेजी अनुवाद पढ़ने के लिए क्लिक करे।


Recently Added Articles
माँ स्कंदमाता नवदुर्गा के पांचवे स्वरूप की महिमा
माँ स्कंदमाता नवदुर्गा के पांचवे स्वरूप की महिमा

मां स्कंदमाता की गोद में भगवान स्कंद बैठे रहते हैं, इसलिए उन्हें 'स्कंदमाता' कहा जाता है।...

कात्यायनी माता नवरात्रि का छठे दिन की पूजा
कात्यायनी माता नवरात्रि का छठे दिन की पूजा

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिनमें से छठे दिन माँ कात्यायनी की आराधना होती है।...

महागौरी माता नवरात्रि का आठवें  दिन का पूजा
महागौरी माता नवरात्रि का आठवें दिन का पूजा

नवरात्रि के पावन पर्व में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है, जिसमें आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है।...

शैलपुत्री माता – नवरात्रि का पहला दिन का पूजा
शैलपुत्री माता – नवरात्रि का पहला दिन का पूजा

नवरात्रि के पहले दिन माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री माता की पूजा की जाती है।...