>

IPL 2020 News - आईपीएल 2020 होगा या नहीं?

आईपीएल 2020 को लेकर अब सभी की निगाह इस बात पर बनी हुई है कि इस साल आईपीएल होगा या नहीं होगा? आपको बता दें कि जिस तरीके से दुनियाभर में कोरोनावायरस पैर फैलाता जा रहा है और अब दिल्ली और साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ ने कोराना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है तो उसी के बाद इस बात को लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं कि आखिर साल 2020 में आईपीएल होता हुआ नजर आएगा या फिर इस साल आईपीएल नहीं होगा?

आईपीएल को लेकर अभी हाल ही की सबसे ताजा अपडेट आपको बताएं तो 14 मार्च के दिन बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग बॉडी की एक मीटिंग होनी है इस मीटिंग के अंदर इस बात के ऊपर फैसला लिया जाएगा कि इस साल आईपीएल करवाया जाए या नहीं करवाया जाए और अगर आईपीएल करवाया जाए तो किन शर्तों के ऊपर आईपीएल करवाया जाए।

बिना दर्शकों के होगा आईपीएल

ipl-2020-news

एक बात तो निश्चित नजर आ रही है कि अगर आईपीएल होता है तो उस स्थिति में आईपीएल को बिना दर्शकों के करवाया जाएगा। सोशल मीडिया के ऊपर इस तरीके की अफवाह फैलाई जा रही है कि जो लोग आईपीएल देखने जाए वह अपना रिस्क खुद ले लेकिन यह सच्चाई नहीं है। सच यह है कि आईपीएल अगर भारत में इस साल होता है तो उस स्थिति में दर्शकों को मैदान के ऊपर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी यानी कि खिलाड़ियों को केवल मैदान पर जाने की अनुमति दी जाएगी और बंद दरवाजे में आईपीएल खेला जाएगा, ताकि सभी लोग अपने घर पर बैठकर आईपीएल का मनोरंजन ले पाए।

वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के अंदर कुछ फ्रेंचाइजी का ऐसा मानना है कि यदि दर्शक मैदान के ऊपर नहीं आ पाएंगे तो आईपीएल का मजा खराब हो जाएगा। जिस तरीके से भारतीय सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों के ऊपर वीजा का बैन लगाया है तो 15 अप्रैल तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने नहीं आ पाएगा तो उस स्थिति में भी आईपीएल का मजा किरकिरा हो जाएगा। इसलिए ऐसा हो सकता है कि इस साल आईपीएल को टाला जा सकता है और 2021 में आईपीएल का आयोजन हो या फिर तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।

आईपीएल 2020 में आज के मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी के बारे में अधिक जानने के लिए बात करे भारत के जाने माने ज्योतिषियों से।

दिल्ली के अंदर जिस तरीके से कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है तो अब आगे आईपीएल होता है तब उस स्थिति में दिल्ली सरकार किसी भी तरह से आईपीएल के अंदर लोगों को जाने की अनुमति नहीं देगी। दिल्ली में सभी सिनेमाघरों,  मॉल्स और बाजारों के ऊपर सरकार ने बैन लगा दिया है। किसी भी जगह पर लोगों को जमा होने की अनुमति नहीं दी जा रही है और साथ ही साथ दिल्ली के अंदर लोग भी इतने जागरूक हैं कि वह भी एक जगह इकट्ठे नहीं होंगे। ऐसे में अब सवाल यही उठता है कि जब कोरोना वायरस एक महामारी के तरीके से फैलता हुआ नजर आ रहा है तो उस समय में क्या आईपीएल का आयोजन कराना बेहद जरूरी है? ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां और साथ ही साथ फ्रेंचाइजी देख रही होंगी इस साल आईपीएल नहीं होगा तब निश्चित रूप से बड़ी-बड़ी कंपनियों को करोड़ों का नुकसान होता हुआ नजर आएग। आईपीएल भारत में एक बड़ा आयोजन है जो हर साल किया जा रहा है लेकिन अब आईपीएल के ऊपर भी संशय के बादल उठने लगे हैं यदि आईपीएल बिना दर्शकों के होगा तब उस स्थिति में भी  बीसीसीआई को बहुत बड़ा घाटा होता हुआ नजर आएगा क्योंकि टिकट नहीं बिकेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या केवल और केवल कास्टिंग कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए आईपीएल खेला जाएगा या फिर कोरोना वायरस के चलते आईपीएल भी रद्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:

Match 1st - CSK VS MI आईपीएल 2020 मैच की भविष्यवाणी

Match 2nd - DC VS KXIP आईपीएल 2020 मैच भविष्यवाणी

Match 3rd - KKR VS RCB आईपीएल 2020 मैच भविष्यवाणी

Match 4h -  MI VS SRH आईपीएल 2020 मैच भविष्यवाणी


Recently Added Articles
महाकुंभ मेला 2025
महाकुंभ मेला 2025

2025 का महाकुंभ विशेष रूप से ऐतिहासिक और दुर्लभ होने जा रहा है, क्योंकि यह 144 वर्षों बाद एक अद्वितीय ज्योतिषीय संयोग के तहत आयोजित होगा।...

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती

स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती भारतीय समाज के एक महान समाज सुधारक और वैदिक धर्म के पुनर्जागरणकर्ता को श्रद्धांजलि देने का अवसर है।...

गुरु गोबिंद सिंह जयंती
गुरु गोबिंद सिंह जयंती

गुरु गोविंद सिंह जी, जो सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे। हर साल गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।...

त्रैलंग स्वामी जयंती
त्रैलंग स्वामी जयंती

त्रैलंग स्वामी जीवन में, साधना और शिक्षाओं का हर पहलू हम सभी को आत्मा और परमात्मा के रहस्यों को समझने की प्रेरणा देता है। हर साल यह त्रैलंग स्वामी जयं...