>
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल खेलने एक से एक नए रिकॉर्ड बनते हुए हमेशा से नजर आए हैं आईपीएल 2020 की शुरुआत होने वाली हैं। आईपीएल 2020 के अंदर भी निश्चित रूप से बड़े से बड़े रिकॉर्ड बनते हुए नजर आएंगे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है तो कुछ खिलाड़ियों ने जिस तरीके से आईपीएल में बल्लेबाजी करके दिखाइए वह भी निश्चित रूप से लाजवाब बोली जाएगी। टी20 फ़ॉर्मेट आईपीएल की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही हैं। क्रिकेट फैंस हर सीजन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं तो दूसरी ओर हर सीजन में बहुत से रिकॉर्ड बनते हैं।
अभी तक आईपीएल (IPL) के 12 साल के इतिहास में बोलिंग और बैटिंग केटेगरी समेत बहुत से रिकॉर्ड बने हैं। एक ओर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड इंडियन कप्तान विराट कोहली (5412) ने अपने नाम किया हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 5368 रनो के साथ सुरेश रैना का नाम आईपीएल (IPL) इतिहास में दर्ज हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (44) बनाए हैं और क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा (6) सेंचुरी बनाए हैं, इसके बाद विराट कोहली यानी 5 सेंचुरी के साथ पायदान पर हैं। बोलिंग रिकॉर्ड के बारे में बतायें तो श्रीलंका बॉलर लसिथ मलिंगा 170 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। तो, उनमें से शीर्ष 5 बल्लेबाज की सूची बनाई गयी है, आइए नजर डालते हैं आईपीएल के शीर्ष बल्लेबाज पर।
शिखर धवन की बात करें तो धवन आईपीएल में रन बनाने के मामले में नंबर 5 पर नजर आते हैं। शिखर धवन ने 158 पारियों में 4579 रन बनाये हैं। शिखर धवन आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए लेकिन इन्होनें 96 छक्के जरूर लगा रखे हैं।
पारी: 158
रन: 4579
उच्चतम स्कोर: 97
औसत: 33 । 42
सेंचुरी: 0
छक्के: 96
आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों की बात करेंगे तो डेविड वॉर्नर नंबर 4 के स्थान पर नजर आते हैं। डेविड वार्नर 126 पारियों में 4706 रन बनाए हैं। इनका एक पारी में सर्वोच्च स्कोर 126 रन रहा है। डेविड वार्नर की औसत 43 की नजर आई है। आईपीएल के अंदर इन्होंने 4 शतक लगाए हैं और इनके नाम 181 छक्के हैं।
पारी: 126
रन: 4706
उच्चतम स्कोर: 126
औसत: 43 । 17
सेंचुरी: 4
छक्के: 181
रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाजों के सामने पीछे नजर नहीं आते हैं। रोहित शर्मा टॉप बल्लेबाज और सबसे ज्यादा आईपीएल में रन बनाने के मामले में नंबर 3 के स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल के अंदर 183 पारियां खेली और यहां पर इन्होंने 4898 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की औसत 33 की रही है और इन्होंने आईपीएल में एक शतक लगाया है साथ ही साथ 194 छक्के उन्होंने आईपीएल में लगाए हैं।
पारी: 183
रन: 4898
उच्चतम स्कोर: 109
औसत: 33। 60
सेंचुरी: 1
छक्के: 194
आईपीएल के अंदर टॉप बल्लेबाजों के लिस्ट में सुरेश रैना नंबर 2 के स्थान पर आते हैं। सुरेश रैना ने अभी तक आईपीएल में 189 पारियां खेली हैं और यहां इनके नाम 5368 रन रहे हैं। एक पारी में सर्वाधिक इसको की बात करें तो सुरेश रैना ने 100 रन बनाए हैं। सुरेश रैना की औसत आईपीएल में 33 की रही है उन्होंने आईपीएल में 194 छक्के भी लगाए हैं।
पारी: 189
रन: 5368
उच्चतम स्कोर: 100
औसत: 33 । 34
सेंचुरी: 1
छक्के: 194
विराट कोहली ने आईपीएल के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टॉप बल्लेबाजों में विराट कोहली नंबर वन के पायदान पर बैठे हुए हैं। अभी तक आईपीएल में 169 पारियों के अंदर 5412 बनाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर एक पारी में 113 रन रहा है। विराट कोहली अभी तक आईपीएल में 191 छक्के लगा चुके हैं और उन्होंने 51 शतक भी लगाए।
पारी: 169
रन: 5412
उच्चतम स्कोर: 113
औसत: 37 । 84
सेंचुरी: 5
छक्के: 191
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर और देशो में भी टी -20 फॉर्मेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसने क्रिकेट के लिए एक नया आयाम खोल दिया है। आईपीएल 2020 के अंदर निश्चित रूप से बल्लेबाजों में रन बनाने की नई होड़ लगती हुई नजर आएगी और 15 खिलाड़ी में से कोई ना कोई एक खिलाड़ी निश्चित रूप से नया विश्व कीर्तिमान लिखता हुआ नजर आएगा। आईपीएल लगातार मनोरंजन के मामले में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और इस बार भी उम्मीद है कि आईपीएल अच्छे से लोगों का मनोरंजन कर पाएगा।
यह भी पढ़े:
आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल | आईपीएल के टॉप-5 गेंदबाज | VIVO IPL 2020 शेड्यूल PDF में डाउनलोड करें
गुरु गोविंद सिंह जी, जो सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे। हर साल गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।...
त्रैलंग स्वामी जीवन में, साधना और शिक्षाओं का हर पहलू हम सभी को आत्मा और परमात्मा के रहस्यों को समझने की प्रेरणा देता है। हर साल यह त्रैलंग स्वामी जयं...
स्वामी विवेकानंद जयंती हम हर साल 12 जनवरी को मनाते है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षाओं और उनके प्रेरणादायक विचारों को स्मरण को दसराता है ...