>
मैं देवेंद्र प्रसाद मिश्रा मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे ज्योतिष में 4 साल का अनुभव है। मैंने ज्योतिष का ज्ञान अपने पिताजी से लिया है जो कि एक विख्यात ज्योतिषज्ञ है।इसके अलावा मैंने ज्योतिष के विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन करके ज्योतिष ज्ञान अर्जित किया हैशादी की समस्या हो करियर में रुकावट हो, व्यापार में बाधा हो, धन प्राप्ति में समस्या हो आदि सभी समस्याओं का समाधान वेदिक एस्ट्रोलॉजी के माध्यम से करता हूं। इसके अलावा कुंडली के विभिन्न योग जैसे राजयोग, हंसराजयोग, नीच भंग, राजयोग, गजकेसरी योग आदि का भी सटीक विश्लेषण करता हूं।