>
मेरा नाम आचार्य अभिषेक पाण्डेय है। मैं शाहजहांपुर जिले के तहसील पुवायां के ग्राम मरैना का निवासी हूं। मेरी प्राथमिक शिक्षा श्री टीवरीनाथ नाथ साङ्गवेद संस्कृत महाविद्यालय नैनीताल रोड बरेली से संपन्न हुई। उच्च शिक्षा के लिए शास्त्री(b.a) शिक्षाशास्त्री(b.ed) एवं आचार्य(m.a) की उपाधि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर(राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान विद्यापीठम् लखनऊ) से प्राप्त की। मैं नव्यव्याकरण का छात्र हूं, मेरी नए विषयों को पढ़ने में अत्यधिक रुचि है इसीलिए मैंने ज्योतिष विषय में रुचि जागृत की। जिसमें मेरी अत्यधिक मदद मेरे विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मदन मोहन पाठक गुरूजी ने की, जिनकी कृपा से मैंने ज्योतिष को बहुत ही कम समय में आसानी से सीखा।
मैं व्याकरण को पढ़ता था, लेकिन ज्योतिष की तरफ मेरा ध्यान स्वत: आकर्षित हो जाता था। जिसके फलस्वरूप मुझ अज्ञानी को भी ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त हुआ।
अब मैं ज्योतिष में कुंडली विश्लेषण (फलादेश) मुहूर्त देखना, कुंडली मिलान, इत्यादि कार्य करता हूं, ज्योतिष एवं कर्मकांड की एक मित्रता है क्योंकि कर्मकांड पूर्णतः ज्योतिष पर निर्भर करता है। कौनसे मुहूर्त में किसकी (देव या देवी) का पूजन करने से कैसा फल मिलेगा यह सब ज्योतिष ही निर्धारित करता है अर्थात् किसी भी पूजन के लिए ज्योतिष के माध्यम से ही शुभ मुहूर्त का निर्णय होता है जिसके फलस्वरूप वह शुभ कार्य शुभपूजन बहुत ही अच्छी तरह से निर्विघ्ननतापूर्वक संपन्न होता है एवं अपना शुभ फल देता है। ज्योतिष सीखने से मुझे कर्मकांड में बहुत ही आसानी हो गई है। कर्मकांड में रुद्राभिषेक रुद्र महायज्ञ दुर्गा सप्तशती पाठ शतचंडी महायज्ञ महामृत्युंजय जप संतान गोपाल जप यज्ञोपवीत संस्कार विवाह संस्कार एवं विविध प्रकार के पूजन कराता हूं।