>
मेरा नाम गोपाल बंसल हे| में उ. प्र.का निवासी हु | मेने बीएससी, एम. ए.किया हे | मेरा शुरू से शिक्षा के प्रति नज़रिया सकारात्मक रहा | जिससे जो सीखने को मिला उससे सिखने का प्रयास किया | में एक मध्यम परिवार से हु | मेरे दादाजी स्वर्गीय श्री जनार्दन दास को ज्योतिष के प्रति रूचि थी | मेरे जनपद के आसपास के लोग उनसे अपनी जन्म पत्रिका का विश्लेषण कराने आते थे | उनको देख कर मुझे भी ज्योतिष के प्रति रूचि जाग्रत हुई | मेने इंटर की परीक्षा देने के बाद खाली समय में अपने दादाजी द्वारा वैदिक ज्योतिष और कृष्णमूर्ति पद्धति को सीखा और ब्यक्ति की जन्म पत्रिका का विश्लेषण करना शुरू करना प्रारम्भ किया जहा भी मेरे द्वारा कोई गलती की जाती थी उस गलती को दूर करने में मेरे दादाजी मदद करते थे | मेरी धीरे धीरे ज्योतिष के लिए रूचि और बड़ने लगी | लेकिन दुर्भाग्य से 27 नवम्बर 2000 में मेरे दादाजी का निधन हो गया | उसके बाद से में अपने आसपास के लोगो की जन्मपत्रिका का विश्लेषण कर रहा हु | मेरे द्वारा किया विश्लेषण काफ़ी हद तक सही साबित होता हे | मेने इस शिक्षा को सही कदम देने के लिए राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान लखनऊ से ऑनलाइन ज्योतिष एवं वास्तु का योग्यता प्रमाण पत्र: का कोर्स दिसंबर 2021 में किया हे | अपने ghan को बड़ाने के लिए में ज्योतिष की बुक्स का अध्ययन करता हु और गोष्टी में भाग लेता हु | मेने ज्योतिष से समबंधित ghan को बड़ाने के लिए बी. एच. यू. के ज्योतिष डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हे | मेरे द्वारा जो भी कार्य किया जाता हे वह पूरी लगन और ईमानदारी से किया जाता हे | इसलिए मेरा यह मानना हे की आप मुझे अपनी संस्था में कार्य करने का अवसर प्रदान करे | जिससे की मेरे अथक परिश्रम द्वारा आप की संस्था को में एक ऊचाई तक ले जा सकूँ | मेरे परिचय के बारे में बस इतना ही हे | यदि मेरे द्वारा कोई टाइपिंग मिस्टेक हो गई हो उसके लिए में क्षमाप्राथी हूँ |