>
आचार्या अनिल शास्त्री उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से हे । आचार्या जी वर्तमान मे दिल्ली शहर मे रहते हे । आचार्या जी की प्राथमिक शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड से तथा उत्तरमाध्यमा तक राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के अंतर्गत आदर्श संस्कृत विद्यापीठ सल्ड महादेव से संपन्न हुई थी । एवं शास्त्रीय शिक्षा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ मे हुई विगत लगभग 9.10वर्षो से ज्योतिष एवं पौरोहित्य और ज्योतिष शास्त्र का अध्यन कर रहे हे । सदैव एक समृद्ध वैचारिक एवं विकसित समाज का पक्षधर रहे हे एवं समय समय पर सामाजिक विन्दुओं पर चर्चा करना भी मेरी प्रथमिकता रही है ।