>
मैं आचार्य सुबोध सुन्द्रियाल
एक ज्योतिषी हूँ। मेरा जन्म उत्तराखण्ड में हुआ। मेरी प्रारम्भिक शिक्षा गुरूकुल पद्धति से हुई है।
मैने शास्त्री, आचार्य , शिक्षाशास्त्री का अध्ययन विशिष्टाचार्य से श्री लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ नई दिल्ली से प्राप्त की।
ज्योतिष का अनुभव मेरा विगत १६ वर्षों का हैं।
मैं जन्म पत्रिका का फलादेश नवीन प्रणाली के माध्यम से करता हूँ।
जन्म कुण्डली का फलादेश जन्म तिथि , जन्म समय एवं प्रश्न कुण्डली के माध्यम से दिया जाता है ।
इसमें वैदिक ज्योतिष, रत्नों की जानकारी राशि के एवं कुण्डली के माध्यम से, विवाह सम्बन्धी कुण्डली मिलान , लव मैरिज , अरैंज मैरिज , सन्तान प्रप्ति का योग , विवाह सम्बन्धी उचित जानकारी ,जन्म कुण्डली एवं प्रश्न कुण्डली के माध्यम से शिक्षा , कार्य क्षेत्र , राजनीति , विदेश गमन योग की जानकारी प्राप्त कर सरल एवं आसान उपाय से लाभान्वित हो सकते हो