>
Free Kundli

जन्म कुंडली - Kundli in Hindi

कुंडली (Kundli in Hindi) या जन्मपत्री (Janampatri) को जन्म कुंडली के रूप में भी जाना जाता है, जो किसी व्यक्ति की कुंडली को प्रभावित करने वाले ग्रहों या खगोलीय पिंडों की स्थिति को दर्शाती है। किसी जातक की जन्मकुंडली का विशेष सटीक आंकलन एक अनुभवी ज्योतिष द्वारा ही किया जा सकता है। वैदिक ज्योतिष विज्ञान के अनुसार पृथ्वी, चंद्रमा, सूर्य और ग्रहों के आधार पर जातक के जीवन की भविष्यवाणी की जाती है। कुंडली चार्ट (Birth Chart) भारत में पारंपरिक रूप से एक व्यक्ति के भविष्य को देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही उन घटनाओं पर प्रकाश डाला जाता है जो उनके जीवन को अच्छे या बुरे तरीके से प्रभावित करने वाली है। एस्ट्रोस्वामीजी फ्री कुंडली सॉफ्टवेयर पर आप अपनी जन्मतिथि, जन्म समय, और जन्म स्थान का सटीक विवरण देके हिंदी मे कुंडली प्राप्त कर सकते है। कुंडली माध्यम से आप अपने नक्षत्र, दशा व दशाकाल, जनन राशि, और ग्रहो की स्तिथियों को जान पाएंगे जो आपके करियर, फाइनेंस, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन, और रिलेशनशिप को प्रभावित करते है।

अपनी कुंडली निःशुल्क पाएं

पुरुष महिला

कैसे बनाये हिंदी मे कुंडली?

फ्री कुंडली सॉफ्टवेयर से हिंदी मे कुंडली (Kundli in Hindi) बनाने के लिए विशेष जानकारियों की आवश्यकता होती है जैसे जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान। दिए गए कैलेंडर में आप आपका नाम, जन्मतिथि, जन्म समय और जन्म स्थान भरें। इस आधार पर बनाई गयी पत्रिका से ही आपको सही जानकारियां प्राप्त होती है और उनसे ही आप अपने जीवन को परिवर्तित कर सकते है। मूलतः कुंडली से जातक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है। जैसे जिस समय जातक का जन्म हुआ है उस समय के ग्रह की स्तिथि को और समय की स्तिथियों को दर्शाता है। ऐसा भी कह सकते है की इससे हमे जातक के जन्म का पूरा ब्यौरा मिलता है, परन्तु जब कोई ज्योतिषी कुंडली बनाते हैं तो वो आपके जन्म समय को परिवर्तित करते है। ज्योतिषीय घड़ियों के आधार पर वो आपके भूत, भविष्य और वर्तमान काल का सटीक आकलन करते हैं। उस आकलन से हम जान पाते है कुंडली में ग्रहों की स्तिथियों और नक्षत्रों के विषय जैसी और भी बहुत चीजों के बारे में। हमारे नवग्रह कुंडली के किन-किन भाव में किस स्तिथि में है और नवग्रहों से किस प्रकार के योग और दोष का निर्माण हो रहा है। कुंडली के माध्यम से देखें तो किसी भी व्यक्ति के जीवन के स्तिथि का अनुभव हो जाता है और वह व्यक्ति किस स्तिथि में है ये पता चल जाता है। यदि कुंडली में कोई दोष पाया जाता है तो इन परिस्तिथियों से हम उपाय बता सकते है जिनसे आपके जीवन की उन्नति का मार्ग खुल जाता है।

निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन कुंडली प्राप्त करें:
  1. 1. अपना नाम दर्ज करें
  2. 2. अपनी जन्म तिथि और जन्म समय दर्ज करें
  3. 3. अपने जन्म स्थान को दर्ज करें
  4. 4. अपना जेंडर डालें
  5. 5. अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी दर्ज करें
  6. 6. अपने प्रश्न का चयन करें

कुंडली सॉफ्टवेयर ऑनलाइन

भारतीय प्राचीन संस्कृती में ज्योतिष शास्त्र का बड़ा महत्व रहा है, प्राचीन समय से ही लोग धार्मिक क्रिया कलाप, खेती पशुपालन, व आम दिनचर्या में ज्योतिष को बहुत मान्यता देते रहे है। कुंडली के बिना जातक का जीवन एसे बताया जाता है जैसे बिना बाती के दिया। एस्ट्रोस्वामीजी संस्थान के विद्वान आचार्यो एवं कंप्यूटर अभियंताओं द्वारा ज्योतिष गणित को कमप्यूटर कुंडली सॉफ्टवेयर में परवर्तित कर लिया गया है। अब आप अपनी कुछ आसान सी जानकारियाँ साझा करके जीवन के अनजान पहलुओं को जान सकते है व ज्योतिषीय परामर्श प्राप्त कर सकते है। हालांकि, यदि आप मुफ्त ऑनलाइन कुंडली बनाने वाले सॉफ्टवेयर के साथ अपने विवरण को सही ढंग से इनपुट करते हैं, तो सटीक आंकलन में होने वाली गलतियां प्राचीन 0.0001% तक कम हो जाती है। हमारा मुफ्त कुंडली सॉफ्टवेयर आपको आपकी जन्मतिथि के अनुसार 100% सटीक जन्मपत्रिका प्रदान करता है। एक डिजिटल या ऑनलाइन जनमपत्री का लाभ यह है कि यह भारत में सैकड़ों और हजारों विश्व-प्रसिद्ध सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों के संयुक्त ज्ञान द्वारा आपकी कुंडली बनाई जाती है।
मुफ्त कुंडली सॉफ्टवेयर दशकों के शोध और कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है। इस कुंडली सॉफ्टवेयर के आंकलन इतने सटीक हैं कि यहां 5 लाख से भी ज्यादा जातक इसका पैदा उठा चुके है। इन दिनों उपयोग किए जाने वाले कुछ प्रसिद्ध जनम कुंडली सॉफ्टवेयर पराशर और केपी ज्योतिष हैं, जो आपकी जानकारी को संसाधित करने के लिए वैदिक ज्योतिष के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करते हैं और अंत में सटीकता के साथ आपका मुफ्त कुंडली चार्ट प्रदान करते हैं। अच्छे स्वास्थ्य, एक प्रगतिशील करियर और प्यार भरे रिश्तों का आनंद कौन नहीं लेना चाहता? यदि आप ऐसा चाहते हैं तो अभी अपनी जानकारियाँ फ्री कुंडली सॉफ्टवेयर के साथ साँझा करे और अपने भविष्य की सटीक जानकारी प्राप्त करे।

जन्म कुंडली के फायदे (Benefits of Janam Kundali)

एस्ट्रोस्वामीजी की ऑनलाइन कुंडली (Online Kundli) बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है ऐसे लोगो के लिए क्योंकि जीवन में होने वाली सभी तरह के बदलाव जो की ग्रह दर्शाते है, उन ग्रहों की स्तिथि से एस्ट्रोस्वामीजी के ऑनलाइन एस्ट्रोलोजर आपको उपाय व सही समाधान बतातें है। यदि हमारे जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं भी है तो ऑनलाइन कुंडली सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम अपने जीवन में और क्या अच्छा कर सकते हैं, किन अच्छे ग्रहों की मदद लेकर हम अपने जीवन को और बेहतर बना सकते है, ऑनलाइन कुंडली (online kundli) यह सब फायदे करने में हमारी पूरी मदद करता है। कुंडली के फायदे:

1

कुंडली वैदिक ज्योतिष द्वारा तैयार की गयी एक शक्तिशाली प्राचीन पद्धति है जो मानव जीवन के प्रत्येक पहलू का अध्ययन और भविष्यवाणी करने के लिए विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभावों का आंकलन करती है।

2

कुंडली मिलान द्वारा लड़के और लड़की की कुंडलियों का विश्लेषण आपको सर्वोत्तम संभव जीवन साथी तय चुनने में मददगार साबित होता है। कुंडली द्वारा वर व वधु के गुण मिलान का एक साथ अध्ययन किया जा सकता है।

3

कुंडली जातक के व्यक्तित्व, रूचि, बुरी आदतों और अच्छी आदतों को समझने में भी प्रभावशाली सिद्ध होती है।

4

कुंडली में ग्रहो की स्तिथि का आंकलन करके जातक के नकारात्मक प्रभावो की व्याख्या की जा सकती है।

5

हमारी नि: शुल्क कुंडली या जनमपत्री द्वारा आप अपने विंशोत्तरी दशा, अंतरदशा, महादशा, पर्यन्तरदशा दशा, और वर्गा दशा के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते है।

6

जब कुंडली का गहन अध्ययन किया जाता है, तो यह किसी व्यक्ति के जीवन में अच्छी और बुरी घटनाओं की संभावनाओं को उजागर कर सकता है। इस जानकारी का उपयोग आपको बुरी घटनाओं के लिए आगे की योजना बनाकर खतरे से बाहर रख सकता है।

7

कुंडली द्वारा हम स्वास्थ्य, रिलेशनशिप, प्रेम, बच्चे, करियर, फाइनेंस और वैवाहिक जीवन का अध्ययन कर सकते है।

8

जातक को किस करियर मे जाना चाहिए और कैसे उसे उसमे सफलता मिलेगी, कुंडली द्वारा आप जान सकते है।