>
अगर भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय कोई रुद्राक्ष है तो वह 14 मुखी रुद्राक्ष हैं। इस रुद्राक्ष को न सिर्फ हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है बल्किइसे 14 विद्या, 14 लोक और 14 मनु का साक्षात रुप भी माना जाता है।
शनि के दोष को दूर करने के लिए 14 मुखी रुद्राक्ष सबसे ज्यादा लाभकारी है। इसके अलावा भगवान हनुमान का रूप होने की वजह से इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। यह मनुष्य को मान सम्मान दिलाता है और उसे जेल जाने से बचाता है। यह इतना ज्यादा लाभकारी है कि खुद भगवान शिव भी इस रुद्राक्ष को धारण करते थे।