>
पंचमुखी रुद्राक्ष को घरती के पांच तत्त्वों और पांच पांडवों की शक्ति वाला रुद्राक्ष बोला जाता है| भगवान शिव के आशीर्वाद से इसके पांच मुख होते हैं और यह रुद्राक्ष सभी दिशाओं से व्यक्ति की मदद करता हुआ नजर आता है|पंचमुखी रुद्राक्ष को स्वयं रुद्र कालाग्नि के समान बताया गया है| इसे धारण करने से शांत व संतोष की प्राप्ति होती है|